27.2 C
Jharkhand
Wednesday, July 16, 2025

Contact Us

Bihar News: बिहार की वोटर लिस्ट SIR में घुसे विदेशी! नेपाल-बांग्लादेश के नाम देख उड़े होश

Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है। चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत सामने आया है कि राज्य की वोटर लिस्ट में नेपाल, म्यांमार और बांग्लादेश जैसे देशों के नागरिकों के नाम दर्ज हैं। डोर-टू-डोर सत्यापन अभियान के दौरान यह भी पाया गया कि इन विदेशी नागरिकों के पास आधार कार्ड, वोटर ID और राशन कार्ड जैसे दस्तावेज भी मौजूद हैं। यह मामला सामने आने के बाद प्रशासन और सियासी गलियारों में हलचल मच गई है।

Ranchi News: मिल गई सफलता, 24 दिन बाद मिला डीपीएस के शिक्षक का शव

Bihar News: अवैध या फर्जी मतदाता चिन्हित होंगे

चुनाव आयोग ने साफ किया है कि जो भी अवैध या फर्जी मतदाता चिन्हित होंगे, उनके नाम 30 सितंबर 2025 को प्रकाशित होने वाली अंतिम मतदाता सूची में शामिल नहीं किए जाएंगे। आयोग के मुताबिक, 1 अगस्त 2025 से पहले इन संदिग्ध नामों की गहन जांच की जाएगी और फिर कार्रवाई की जाएगी। एसआईआर अभियान का उद्देश्य ही फर्जी वोटरों को हटाना और वोटर लिस्ट को शुद्ध करना है। हालांकि कांग्रेस और महागठबंधन के अन्य दलों ने इस प्रक्रिया को लेकर सवाल उठाए हैं, लेकिन सत्यापन के दौरान मिले तथ्यों ने नए राजनीतिक विवाद को जन्म दे दिया है।

Train News: ट्रेन में सफर के दौरान अब सुरक्षा होगी हाईटेक, हर कोच और इंजन में लगेंगे CCTV कैमरे

चुनाव आयोग ने संकेत दिया है कि अंतिम मतदाता सूची के साथ ही इन विदेशी नागरिकों की संख्या भी सार्वजनिक की जाएगी, जिससे पारदर्शिता बनी रहे। फिलहाल, वोटर डिटेल फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। अब तक 80% से अधिक मतदाता अपने विवरण जमा कर चुके हैं। आयोग ने इसकी अंतिम तिथि 25 जुलाई तय की है, हालांकि संभावना है कि यह कार्य उससे पहले ही पूर्ण हो जाएगा।

रिलेटेड न्यूज़

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर