Bihar News: बिहार के सीवान जिले में रविवार को पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव में छापेमारी कर लोजपा (रामविलास) के नेता रईस खान सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई एके-47 से जुड़े पुराने मामले में की गई। इस गिरफ्तारी की पुष्टि सारण रेंज के डीआईजी निलेश कुमार ने की है।
Highlights:
Bihar News: एके-47 की कई गोलियां और अन्य सामग्रियां बरामद
डीआईजी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में कुछ लोग भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद छुपाकर रखे हुए हैं। इसके बाद जिला पुलिस और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को रेग्युलर हथियार, एके-47 की कई गोलियां और अन्य सामग्रियां बरामद हुईं। गिरफ्तार किए गए चार लोगों में रईस खान, आफताब आलम, मुन्ना मियां और एक अन्य आरोपी शामिल हैं।
Bihar News: लोजपा (रामविलास) के टिकट पर लड़ चुके चुनाव
अधिकारियों के अनुसार, बरामद हथियार उन्हीं घटनाओं से जुड़े हो सकते हैं जिनमें कुछ साल पहले एक पुलिसकर्मी की हत्या हुई थी। उस समय दिवंगत सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा का नाम भी मामले में आया था।
गौरतलब है कि रईस खान कुछ समय पहले चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) में शामिल हुए थे और एमएलसी चुनाव में किस्मत आजमाई थी, हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा। रईस और उनके परिवार का शहाबुद्दीन परिवार के साथ लंबे समय से टकराव रहा है, जो समय-समय पर सुर्खियों में रहा है।












