Bihar News
Highlights:
Patna: रक्षाबंधन के पावन अवसर पर बिहार सरकार ने राज्य की महिलाओं को खास तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने घोषणा की है कि 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन सभी महिलाएं राज्यभर में सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगी। इस पहल का उद्देश्य भाई-बहन के रिश्ते को सशक्त बनाना और महिलाओं को सुरक्षित व सुविधाजनक यात्रा का अवसर देना है।
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) के प्रशासक अतुल कुमार वर्मा ने आदेश जारी करते हुए बताया कि यह सुविधा सभी श्रेणी की बसों – साधारण, डीलक्स और वोल्वो – में लागू होगी। महिलाएं बिना किसी किराया चुकाए राज्य के किसी भी मार्ग पर यात्रा कर सकेंगी, जिससे वे अपने भाइयों को राखी बांधने आसानी से मायके पहुंच सकेंगी। राजधानी पटना में चलने वाली पिंक बस सेवा में भी यह सुविधा उपलब्ध होगी। पिंक बसें सगुना मोड़ से गांधी मैदान और गांधी मैदान से एम्स के बीच संचालित होती हैं। बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए BSRTC ने अतिरिक्त बसों के संचालन का निर्णय भी लिया है, ताकि किसी को असुविधा न हो।
Bihar News: महिलाओं की यात्रा के दौरान विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश
बस चालकों और परिचालकों को निर्देश दिया गया है कि वे महिलाओं की यात्रा के दौरान विशेष सतर्कता बरतें और योजना का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करें। निगम ने यात्रियों से अपील की है कि वे इस योजना का सम्मानपूर्वक उपयोग करें और रक्षाबंधन को एक सुरक्षित, आनंददायक और यादगार उत्सव बनाएं।












