Bihar News: बिहार ने सरकारी अस्पतालों में मरीजों को मुफ्त दवा देने के मामले में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार लगातार 11वें महीने पहले स्थान पर रहा है। यह सिर्फ एक आंकड़ा नहीं, बल्कि लाखों मरीजों के लिए बड़ी राहत है, क्योंकि अब इलाज के दौरान दवाओं का खर्च उनके कंधों से उतर गया है।
Highlights:
पिछले साल अक्टूबर में पहली बार बिहार ने राजस्थान को पीछे छोड़कर पहला स्थान पाया था। इस महीने बिहार को 82.13 अंक मिले हैं, जबकि राजस्थान 77.89 अंकों के साथ दूसरे और पंजाब 73.28 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है।
Bihar News: बिहार के जिला अस्पतालों में 611 तरह की दवाएं मुफ्त मिल रही
राज्य स्वास्थ्य समिति का कहना है कि यह सफलता लंबे समय से की जा रही मेहनत का नतीजा है। आज बिहार के सरकारी मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों में 611 तरह की दवाएं मुफ्त मिल रही हैं। इनमें सामान्य बुखार से लेकर गंभीर बीमारियों तक की दवाएं शामिल हैं।
फ्री दवा योजना का असर साफ दिख रहा है। ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरों तक मरीज सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने आने लगे हैं। पहले महंगी दवाओं की वजह से लोग इलाज से कतराते थे, लेकिन अब उन्हें बड़ी राहत मिली है। यह बदलाव दिखाता है कि सही नीतियों से स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा सुधार संभव है।












