Bihar News: बिहार कांग्रेस द्वारा हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां को लेकर साझा किए गए एक एआई आधारित वीडियो को लेकर पटना हाई कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है। कोर्ट ने इस वीडियो पर तीखी आपत्ति जताते हुए इसे तुरंत सभी सोशल मीडिया मंचों से हटाने का निर्देश दिया है।
Highlights:
Bihar News: कांग्रेस की ओर से किया गया था विडियो शेयर
दरअसल, कांग्रेस की ओर से एक ऐसा वीडियो शेयर किया गया था, जिसमें दिखाया गया कि पीएम मोदी की दिवंगत मां उनके सपने में आकर उनसे संवाद कर रही हैं। वीडियो को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से तैयार किया गया था। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया, राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई। बीजेपी और एनडीए समेत कई अन्य राजनीतिक दलों और आम लोगों ने इस पर गहरी नाराजगी जताई।
Bihar News: वीडियो हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से तुरंत हटाया जाए
पटना हाई कोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश पी. बी. बजंतरी की बेंच ने इस वीडियो पर सुनवाई करते हुए कहा कि दिवंगत व्यक्ति की छवि के साथ इस तरह की छेड़छाड़ न केवल अमर्यादित है बल्कि सामाजिक और नैतिक मूल्यों के खिलाफ भी है। कोर्ट ने कांग्रेस को स्पष्ट रूप से आदेश दिया कि यह वीडियो हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से तुरंत हटाया जाए।
इस आदेश को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि यह मामला राजनीतिक मर्यादाओं और व्यक्तिगत संवेदनाओं को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है।












