Bihar News: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, सियासी हलचल भी तेज हो गई है। मुंगेर जिले की तारापुर विधानसभा सीट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां जदयू के मौजूदा विधायक राजीव कुमार सिंह के खिलाफ उनकी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बगावत कर दी है।
Highlights:
दरअसल, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर के मुंगेर पहुंचने की खबर मिलते ही तारापुर क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता सर्किट हाउस पहुंच गए। वहां उन्होंने मंत्री के सामने विधायक की जमकर शिकायत की और टिकट काटने की खुलकर मांग की।
Bihar News: कार्यकर्ताओं की सुनते राजीव कुमार सिंह
कार्यकर्ताओं का आरोप है कि राजीव कुमार सिंह न तो कार्यकर्ताओं की सुनते हैं और न ही सम्मान देते हैं। इससे संगठन कमजोर हो गया है और अगर उन्हें दोबारा टिकट मिला तो पार्टी को हार का सामना करना पड़ेगा।
कार्यकर्ताओं ने साफ कहा कि वे पार्टी के वफादार हैं, लेकिन विधायक की वजह से स्थानीय जनता भी नाराज है। उन्होंने नए चेहरे को टिकट देने की मांग की और चेतावनी दी कि अगर बदलाव नहीं हुआ तो जदयू की “विनिंग सीट” खतरे में पड़ सकती है। अब नजरें जदयू के आलाकमान पर हैं कि वे इस नाराजगी को कैसे संभालते हैं।












