Bihar News: बिहार में पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण गंडक नदी सहित कई नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बगहा में गंडक बराज से 1.71 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से चकदहवा, झंडू टोला और वीटीआर के जंगलों में पानी फैलने की आशंका बढ़ गई है। योगापट्टी क्षेत्र में गंडक के उफान से लोग झोपड़ियां तोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने लगे हैं।
Highlights:
Bihar News: नेपाल के देवघाट से 1.57 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया
नेपाल के देवघाट से भी 1.57 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जिससे हालात और गंभीर हो सकते हैं। बराज पर तैनात कर्मियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और हर घंटे की रिपोर्ट ली जा रही है।
वहीं मोतिहारी जिले में भी हालात चिंताजनक हैं। डुमरियाघाट में गंडक का जलस्तर 61.69 मीटर, लालबेगिया सिकरहना का 56.50 मीटर और अहिरौलिया बूढ़ी गंडक का जलस्तर 52.02 मीटर तक पहुंच गया है। हालांकि चटिया में गंडक नदी के जलस्तर में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। नदी किनारे बसे गांवों में बाढ़ की आशंका से लोग सहमे हुए हैं। प्रशासन की ओर से सतर्कता बरती जा रही है, लेकिन ग्रामीणों की चिंता लगातार बढ़ रही है।












