Bihar News: पटना की सड़कों पर आज किसानों का गुस्सा साफ नजर आया। अपनी मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले हजारों किसान राजधानी पहुंचे और जोरदार नारेबाजी की। किसानों का आरोप था कि सरकार उनकी जमीन जबरन छीन रही है और बदले में उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिल रहा। उनका कहना है कि जमीन अधिग्रहण के लिए अब भी 2014 की दर लागू की जा रही है, जबकि आज की बाजार कीमत के हिसाब से उन्हें भुगतान मिलना चाहिए।
Highlights:
Bihar Cabinet News: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, किसान सलाहकार के वेतन में बढ़ोतरी
Bihar News: बैरिकेड और वाटर कैनन से रोकने की कोशिश
प्रदर्शन का नेतृत्व बक्सर के सांसद और किसान नेता सुधाकर सिंह ने किया। सुबह से ही किसान बुद्धा पार्क में इकट्ठा होने लगे और वहां से जुलूस की शक्ल में पटना जंक्शन होते हुए मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच करने लगे। स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। डाकबंगला चौराहे पर पुलिस ने बैरिकेड लगाकर किसानों को रोकने की कोशिश की। इस दौरान आक्रोशित किसानों ने बैरिकेड तोड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन बड़ी संख्या में मौजूद पुलिस बल ने उन्हें वहीं रोक दिया। हालात काबू में रखने के लिए वॉटर कैनन तक मंगाए गए।
Bihar News: बिहार सरकार की बड़ी सख्ती, 146 सर्वेक्षण कर्मियों की सेवा कर दी समाप्त….
किसानों का कहना है कि विकास योजनाओं की आड़ में उनकी जमीनें छीनी जा रही हैं, लेकिन उन्हें मौजूदा समय के हिसाब से मुआवजा नहीं मिल रहा। संयुक्त किसान मोर्चा ने स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। उनका कहना है कि 2014 की दर पर मुआवजा देना किसानों के साथ अन्याय है।
Bihar News: बक्सर के चौसा में बन रहे पावर प्लांट का भी विरोध
इस आंदोलन के दौरान किसानों ने बक्सर जिले के चौसा में बन रहे पावर प्लांट का भी विरोध किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे अपने हक के लिए आखिरी दम तक लड़ाई लड़ेंगे और तब तक पीछे नहीं हटेंगे जब तक सरकार उचित मुआवजा देने का ठोस आश्वासन नहीं देती। किसानों का साफ कहना है कि वे जमीन तो देंगे, लेकिन न्याय के साथ।












