Bihar News: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार नई घोषणाएं कर रहे हैं। ताजा ऐलान में उन्होंने बेरोजगार युवाओं के लिए एक अहम योजना की जानकारी दी है। नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी कि राज्य सरकार अब 20 से 25 साल के बेरोजगार युवाओं को हर महीने ₹1000 की सहायता देगी। यह भत्ता अधिकतम दो साल तक दिया जाएगा।
Highlights:
इस योजना का लाभ उन युवाओं को मिलेगा जो स्नातक (कला, विज्ञान या वाणिज्य) पास हैं, किसी भी शैक्षणिक संस्थान में फिलहाल नामांकित नहीं हैं और ना ही किसी सरकारी, निजी या गैर सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं। साथ ही, जिनका कोई स्वरोजगार भी नहीं है।
Bihar News: आर्थिक मदद युवा वर्ग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में करेगी मदद
यह घोषणा ‘मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना’ के तहत की गई है, जिसे पहले इंटर पास छात्रों के लिए शुरू किया गया था। अब इसका दायरा बढ़ाकर स्नातक बेरोजगारों को भी इसमें शामिल किया गया है।
नीतीश कुमार ने उम्मीद जताई कि यह आर्थिक मदद युवा वर्ग को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और कौशल प्रशिक्षण में सहारा देगी, जिससे वे आत्मनिर्भर बनें और भविष्य को संवार सकें। सरकार का लक्ष्य आने वाले वर्षों में एक करोड़ युवाओं को रोजगार से जोड़ना है।












