Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति में नया मोड़ आ गया है। केंद्रीय मंत्री रह चुके और आरएलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने चिराग पासवान को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है। पारस ने कहा कि अगर उनके भतीजे चिराग मुख्यमंत्री बनते हैं तो उन्हें सबसे अधिक खुशी होगी।
Highlights:
Bihar Politics: पारस ने भतीजे चिराग के लिए जताई खुशी
गौरतलब है कि 2024 लोकसभा चुनाव में हार के बाद पारस ने एनडीए से किनारा कर लिया था और महागठबंधन का हिस्सा बन गए थे। इसके बावजूद उनका यह बयान सियासी हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। उन्होंने कहा कि चिराग परिवार का हिस्सा हैं और परिवार का कोई सदस्य सीएम बने, तो यह गर्व की बात होगी। हालांकि, उन्होंने साफ किया कि अंतिम फैसला जनता ही करती है और बिहार की जनता राजनीतिक रूप से बेहद जागरूक है।
रामविलास पासवान के निधन के बाद चाचा-भतीजे के रिश्तों में गहरी खाई बन गई थी। पारस ने अलग पार्टी बनाकर चिराग से दूरी बना ली थी। अब चुनाव से पहले उनके इस बयान ने बिहार की राजनीति को नए समीकरण की ओर मोड़ दिया है।












