Bihar Politics News: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने राहुल गांधी को “बेशर्म” करार देते हुए कहा कि उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए। विजय सिन्हा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जैसे नेता चुनाव के वक्त सिर्फ नौटंकी करने आते हैं और बिहार में अराजकता फैलाने की कोशिश करते हैं।
Highlights:
Maiya Samman Yojana को लेकर बड़ी अपडेट, इस दिन तक आएगी अगस्त की राशि
डिप्टी सीएम ने कहा कि ये लोग सामाजिक सौहार्द को तोड़कर तुष्टिकरण की राजनीति से अपने वोटबैंक को मजबूत करना चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ये नेता संवैधानिक संस्थाओं पर भरोसा नहीं करते, वरना उनके फैसलों पर सवाल नहीं उठाते।
Bihar Politics News: सोने की चम्मच लेकर जन्मे राहुल गांधी और तेजस्वी यादव
विजय सिन्हा ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को “सोने की चम्मच लेकर जन्मे” नेता बताते हुए कहा कि ये अपने परिवार की राजनीति को जागीर समझ बैठे हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग बाहर के लोगों को भी बिहार में वोटर बनाकर सत्ता हथियाने की साजिश कर रहे हैं।
लखीसराय की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान गुंडाराज को फिर से स्थापित करने की कोशिश की गई। सरकारी कर्मचारियों से मारपीट और गाली-गलौज की घटनाएं हुईं। लेकिन उन्होंने चेताया कि अब बिहार में लालू राज नहीं, बल्कि सुशासन की सरकार है।
Bihar Politics News: बिहार में कानून का राज है, न कि जंगलराज
डिप्टी सीएम ने जोर देकर कहा कि आज बिहार में नीतीश कुमार और देश में नरेंद्र मोदी की सरकार है, जहां कानून का राज है, न कि जंगलराज। उन्होंने राहुल गांधी पर अफवाह फैलाने और संविधान को अपमानित करने का आरोप लगाया और मांग की कि ऐसे नेताओं पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।












