Bihar Politics News: बिहार की राजनीति में इन दिनों डबल वोटर विवाद ने तूल पकड़ लिया है। ताजा मामला वैशाली से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद वीणा देवी और उनके पति जदयू के विधान परिषद सदस्य दिनेश सिंह से जुड़ा है। चुनाव आयोग ने दोनों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। आरोप है कि इनके नाम दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों की वोटर लिस्ट में दर्ज हैं, साथ ही दोनों को दो अलग-अलग मतदाता पहचान पत्र जारी हुए हैं, जो चुनावी कानूनों का उल्लंघन है।
Highlights:
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वीणा देवी और दिनेश सिंह का नाम उनके पैतृक गांव, साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र के बड़ा दाउद में दर्ज है। वहीं, मुजफ्फरपुर-94 शहरी क्षेत्र की मतदाता सूची में भी उनके नाम शामिल हैं। चुनाव आयोग के नियमानुसार, किसी भी नागरिक का नाम एक ही विधानसभा क्षेत्र की वोटर लिस्ट में होना चाहिए। दो स्थानों पर नाम दर्ज होना कानूनी अपराध है।
Bihar Politics News: तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर पक्षपात का लगाया आरोप
इस मुद्दे को राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर उठाते हुए एनडीए सरकार पर पक्षपात का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब विपक्षी नेताओं पर आरोप लगते हैं तो तुरंत कार्रवाई होती है, लेकिन सत्ताधारी दल के नेताओं पर ढिलाई बरती जाती है।
विवाद पर सफाई देते हुए सांसद वीणा देवी ने कहा कि विवाह के बाद उनका नाम शहरी मतदाता सूची में दर्ज हुआ था। लेकिन जिला परिषद चुनाव के दौरान गांव में नाम जोड़ा गया और वहीं से वे मतदान करती रही हैं। शहरी सूची से नाम हटाने के लिए आवेदन भी दिया गया था, पर कार्रवाई नहीं हुई।












