Bihar Politics News: बिहार विधानसभा चुनाव की आहट के साथ सियासी गर्मी तेज हो गई है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पूर्णिया दौरे पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने साफ कहा कि अगर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी तो 1971 से बिहार में रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों को चुन-चुन कर बाहर निकाला जाएगा।
Highlights:
Bihar News: नीतीश सरकार ने तीन नेताओं की बढ़ाई सिक्योरिटी, गृह विभाग से आदेश जारी
गिरिराज सिंह ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, “बांग्लादेशी मुसलमानों को भारत में नागरिकता नहीं दी जाएगी। असम की तरह बिहार में भी घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें डिपोर्ट किया जाएगा।”
Bihar Politics News: राहुल गांधी और लालू यादव पर तंज
राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा पर कटाक्ष करते हुए गिरिराज ने कहा कि 11 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा। वहीं, यूपीए सरकार लगातार घोटालों में फंसी रही। नीतीश कुमार ने 20 साल में बिहार में विकास किया, लेकिन लालू यादव के 15 साल सिर्फ बदहाली में बीते।
Bihar News: बिहार सरकार की बड़ी सख्ती, 146 सर्वेक्षण कर्मियों की सेवा कर दी समाप्त….
राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि “जो आलू से सोना बनाने की बात करता है, वह देश की दशा और दिशा क्या समझेगा। अगर वह गांधी परिवार में पैदा न हुए होते तो उनकी कोई पहचान न होती।” यही तंज उन्होंने तेजस्वी यादव पर भी कसा।
Bihar Politics News: लालू और पप्पू यादव पर भी हमला
गिरिराज ने लालू यादव को दिखावटी नेता बताते हुए कहा कि टोपी पहनना और पूजा-पाठ करना महज नौटंकी है। पप्पू यादव पर भी उन्होंने सवाल उठाया कि रोजाना लाखों रुपये बांटने का दावा करने वालों के पैसे का हिसाब आयकर विभाग को करना चाहिए।












