Bihar Politics News: बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही बिहार की सियासी गरमाहट बढ़ती जा रही है। राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। इसी कड़ी में राजद प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला है।
Highlights:
लालू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “ऐ मोदी जी, विक्ट्री चाहिए बिहार से और फैक्ट्री दीजिएगा गुजरात में? ये गुजराती फार्मूला बिहार में नहीं चलेगा।” उनका इशारा इस बात की ओर था कि बिहार से सिर्फ चुनावी जीत लेने के बजाय यहां उद्योग-धंधों में निवेश भी होना चाहिए। लालू ने साफ कहा कि बिहार को सिर्फ वोट बैंक समझना गलत है।
Bihar Politics News: पीएम मोदी पर लगाये गंभीर आरोप
हाल ही में प्रधानमंत्री की दिवंगत मां को लेकर की गई कथित टिप्पणी के विरोध में बीजेपी द्वारा बुलाए गए बिहार बंद पर भी लालू यादव ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सवाल उठाया कि, “क्या प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कार्यकर्ताओं को आदेश दिया है कि पूरे बिहार की माताओं, बहनों और बेटियों को गाली दो?”
लालू ने आरोप लगाया कि बिहार बंद के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने महिलाओं, शिक्षिकाओं, छात्राओं, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और पत्रकारों के साथ अभद्रता की, जो बिल्कुल अस्वीकार्य है।
उन्होंने साफ संदेश दिया कि बिहार को सम्मान और विकास चाहिए, न कि सिर्फ चुनाव के समय वादे और वोट की राजनीति। लालू के इस बयान के बाद बिहार की सियासत और ज्यादा गर्म हो गई है, और माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह मुद्दा चुनावी बहस का केंद्र बनेगा।












