Bihar Politics News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के पूर्णिया दौरे पर आ रहे हैं, जहां वे लगभग 40 हजार करोड़ रुपये की कई बड़ी योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत, नई रेल लाइन और सिंचाई परियोजनाएं शामिल हैं। पीएम मोदी दोपहर 2:20 बजे पूर्णिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर सभा स्थल पर जाकर जनसभा को संबोधित करेंगे।
Highlights:
पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर बिहार की सियासत गरमा गई है। राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पीएम पर तीखा तंज कसा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर 12 सेकेंड का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “आज बिहार में जुमला दिवस है। जुमला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।”
Bihar Politics News: तेजस्वी यादव ने भी पीएम के दौरे पर सवाल उठाए
वीडियो में पीएम मोदी की तस्वीरों के साथ एक गाना चल रहा है, जिसके बोल हैं-“एक-एक वोट की सिफारिश आज होगी बिहार में, जुमलों की बारिश आज होगी बिहार में।” इस पोस्ट पर लालू यादव के समर्थक जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
इससे पहले तेजस्वी यादव ने भी पीएम के दौरे पर सवाल उठाए थे। वहीं, जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी पर पलटवार करते हुए कहा कि जिनके माता-पिता ने बिहार को बर्बाद किया, उन्हें बोलने का कोई हक नहीं है। पीएम मोदी की रैली को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्थाओं की पूरी तैयारी कर ली है।












