Bihar Politics News: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक दलों ने प्रचार तेज कर दिया है। इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव अपनी ‘बिहार अधिकार यात्रा’ के तीसरे दिन गुरुवार को बेगुसराय पहुंचे। यहां आयोजित जनसभा में उन्होंने युवाओं को रोजगार देने का बड़ा वादा किया। तेजस्वी ने कहा कि अगर महागठबंधन की सरकार बनी, तो राज्य के हर नौजवान को नौकरी दी जाएगी और कोई भी युवा बेरोजगार नहीं रहेगा।
Highlights:
तेजस्वी ने युवाओं को भरोसा दिलाते हुए कहा, “जहां कुछ लोग युवाओं के हाथ में बंदूक थमाते हैं, वहीं मैं उन्हें कलम देने आया हूं।” उन्होंने वादा किया कि उनकी सरकार शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करेगी और रोजगार के अवसर बढ़ाएगी।
Bihar Politics News: अब बिहार को बदलने का समय आ गया है
एनडीए सरकार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि पिछले 20 वर्षों में बिहार कई मामलों में पिछड़ गया है। उन्होंने बताया कि राज्य में देश की सबसे कम साक्षरता दर, सबसे अधिक स्कूल ड्रॉपआउट रेट, बेरोजगारी, गरीबी, भ्रष्टाचार और अपराध दर है।
तेजस्वी ने कहा कि अब बिहार को बदलने का समय आ गया है। महागठबंधन की सरकार बनने पर युवाओं को शिक्षा और रोजगार दोनों उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि राज्य के विकास में उनकी सक्रिय भूमिका हो सके।












