Bihar Politics News: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को निर्वाचन आयोग ने दो अलग-अलग वोटर आईडी कार्ड रखने के मामले में नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। आयोग ने उनसे तय समयसीमा के भीतर तथ्यात्मक जवाब देने को कहा है।
Highlights:
जानकारी के अनुसार, तेजस्वी यादव के नाम पर दो वोटर EPIC नंबर दर्ज हैं। इनमें से पहला EPIC नंबर वर्ष 2015 की मतदाता सूची और 2020 के नामांकन पत्र में मौजूद था। जबकि दूसरा EPIC नंबर अस्तित्वहीन पाया गया है, जिसे फर्जी मानने का संदेह है।
चुनाव आयोग के सूत्रों का कहना है कि यह मामला मतदाता सूची में दोहरी प्रविष्टि या फर्जी दस्तावेज से जुड़ा हो सकता है, जिसकी गंभीरता से जांच की जा रही है। आयोग यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि दूसरा EPIC नंबर कभी आधिकारिक रूप से जारी किया गया था या नहीं।
Bihar Politics News: चुनाव आयोग ने मांगा जवाब
बताते चले कि तेजस्वी यादव ने पहले दावा किया था कि उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है। हालांकि, आयोग ने उनके इस दावे को भ्रामक और असत्य करार देते हुए खारिज कर दिया है। आयोग ने स्पष्ट किया कि 1 अगस्त को जारी मसौदा मतदाता सूची में तेजस्वी यादव का नाम साफ तौर पर मौजूद है।
इसके साथ ही यह भी बताया गया कि साल 2015 की मतदाता सूची में भी उनके पास वही EPIC नंबर दर्ज था। विवादित EPIC को लेकर कहा गया है कि यह किसी भी आधिकारिक दस्तावेज में दर्ज नहीं है और अब तक इसका कोई वैध रिकॉर्ड नहीं मिला है। चुनाव आयोग ने तेजस्वी यादव को निर्देश दिया है कि वे फैक्ट और दस्तावेजों के आधार पर जवाब दें, ताकि मामले की सच्चाई सामने लाई जा सके।












