Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) ने संगठन मजबूत करने की दिशा में बड़ा निर्णय लेते हुए मंगलवार को शेखपुरा जिला इकाई को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया। यह फैसला प्रदेश अध्यक्ष (प्रभार) मदन चौधरी के निर्देश पर लिया गया, जबकि इसकी आधिकारिक अधिसूचना प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता राम पुकार सिन्हा ने जारी की।
Highlights:
Bihar Politics: जल्द ही शेखपुरा में नई इकाई के गठन की प्रक्रिया शुरू होगी
पार्टी ने स्पष्ट किया है कि यह कदम पूरी तरह संगठनात्मक कारणों से उठाया गया है। जल्द ही शेखपुरा में नई और सक्रिय इकाई के गठन की प्रक्रिया शुरू होगी। चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विधायकों ने जीत दर्ज की, जिनमें उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता भी शामिल थी।
रालोमो अब राज्य भर में संगठन विस्तार के मिशन पर है। पार्टी प्रमुख के बेटे दीपक प्रकाश के मंत्री बनने से भी रालोमो के हौसले बुलंद हैं। ऐसे में शेखपुरा इकाई को पुनर्गठित करना पार्टी की बड़ी रणनीतिक तैयारी का हिस्सा माना जा रहा है।












