Chaibasa News: चाईबासा जिले में एक सरकारी कर्मचारी को कार्यालय में सिगरेट पीना महंगा पड़ गया। जनसेवक के पद पर कार्यरत जगमोहन सोरेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह कार्यालय समय के दौरान खुलेआम सिगरेट पीते नजर आ रहा था। वीडियो के सामने आते ही यह मामला सरकार के संज्ञान में पहुंचा और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसे गंभीरता से लिया।
Highlights:
मुख्यमंत्री ने चाईबासा उपायुक्त चंदन कुमार को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया। आदेश मिलते ही डीसी ने त्वरित निर्णय लेते हुए जनसेवक जगमोहन सोरेन को झारखंड सरकारी सेवक नियमावली-2016 की कंडिका 9(क) के तहत निलंबित कर दिया। इसके साथ ही उप विकास आयुक्त को इस मामले में विधिवत अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू करने का निर्देश भी दिया गया है।
Chaibasa News: सीएम हेमंत के आदेश पर डीसी ने किया सस्पेंड
यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब राज्य सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान को लेकर सख्ती बढ़ा दी है। हाल ही में राज्य मंत्रिमंडल ने हुक्का बार पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पारित किया था और नियमों के उल्लंघन पर जेल या एक लाख रुपये तक जुर्माने का प्रावधान भी तय किया गया है।
सिपाही बहाली रद्द होने पर भड़के Babulal Marandi, बोले-हेमंत सरकार ने युवाओं के सपनों का गला घोंटा
सरकारी दफ्तरों में अनुशासन और आचरण को लेकर सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को यह कार्रवाई और भी स्पष्ट करती है। जनता की सेवा में नियुक्त कर्मियों से अपेक्षा होती है कि वे स्वयं अनुशासन का पालन करें। इस प्रकरण ने एक बार फिर साबित कर दिया कि नियमों की अनदेखी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह किसी भी पद पर क्यों न हो।












