Patna: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। शिक्षा के क्षेत्र में बड़े फैसले लेते हुए उन्होंने राज्य के युवाओं को रोजगार का बड़ा मौका देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) को निर्देश दिया है कि शिक्षक नियुक्ति के चौथे चरण (TRE-4) की परीक्षा शीघ्र आयोजित की जाए।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक्स पर दी जानकारी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा, “हमने शिक्षा विभाग को आदेश दिया है कि सरकारी विद्यालयों में रिक्त शिक्षकों के पदों की त्वरित गणना की जाए और TRE-4 की परीक्षा जल्द कराई जाए।” उन्होंने स्पष्ट किया कि शिक्षक नियुक्ति में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण का लाभ सिर्फ बिहार की निवासी महिलाओं को ही मिलेगा।
80,000 से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति प्रस्तावित
उल्लेखनीय है कि इससे पहले राज्य सरकार TRE-1, 2 और 3 की परीक्षाएं आयोजित कर चुकी है। हालांकि TRE-3 में लगभग 20,000 पद रिक्त रह गए थे, जिन्हें अब TRE-4 के माध्यम से भरा जाएगा। इस चरण में कुल 80,000 से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति प्रस्तावित है, जिसे चुनाव से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो प्राथमिक शिक्षक पद के लिए 12वीं पास और डीएलएड अनिवार्य है, जबकि माध्यमिक शिक्षक के लिए ग्रेजुएशन के साथ बीएड या डीएलएड जरूरी है।
सरकार के इस फैसले से बिहार के हजारों योग्य युवाओं को सरकारी नौकरी का अवसर मिलेगा, वहीं महिलाओं को आरक्षण नीति में मिले स्पष्ट लाभ से उनके सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिलेगा। चुनाव से पहले सरकार के इस फैसले को एक बड़ा राजनीतिक दांव माना जा रहा है।