Patna: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) लगातार बड़े फैसलों से सियासी तापमान बढ़ा रहे हैं। कैबिनेट द्वारा सरकारी नौकरियों में महिला आरक्षण सिर्फ बिहार की मूल निवासी महिलाओं के लिए सीमित करने के निर्णय के बाद, आज मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “एक्स” पर एक और अहम घोषणा की है।
Highlights:
Bihar Band: इतनी बड़ी बेईज्जती! राहुल गांधी के रथ से खिंचकर उतारे गए पप्पू यादव और कन्हैया फिर…
CM Nitish Kumar : 1,51,579 रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया चल रही
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी घोषणा करते हुए लिखा है कि “बिहार की सभी सरकारी सेवाओं के सभी स्तरों पर सीधी नियुक्तियों में अब सिर्फ बिहार राज्य की मूल निवासी महिला अभ्यर्थियों को ही 35% क्षैतिज आरक्षण का लाभ मिलेगा।” उन्होंने बताया कि वर्तमान में 1,51,579 रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है और इन सभी में यह आरक्षण लागू होगा। अब से राज्य की रोजगार पर महिला अभ्यर्थियों को 35 प्रतिशत तक आरक्षण दिया जाएगा।
Nitish Vs Tejashvi: गुंडों का शहजादा पटना की सड़कों पर! सीएम नीतीश का बड़ा वार…
CM Nitish Kumar ने सभी विभागों को रिक्तियों को जल्द भरने के निर्देश दिया
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि संविदा और आउटसोर्स आधारित नियुक्तियों में भी यही नियम लागू रहेगा। मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को रिक्तियों को जल्द भरने के निर्देश दिए हैं ताकि युवाओं को समय पर अवसर मिल सके। नीतीश कुमार ने इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक निर्णायक कदम बताया और कहा कि सरकार समाज में महिलाओं की भागीदारी को मजबूत करने के लिए संकल्पित है।