Desk: कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर विवाद उस समय गहराया जब एक टीवी चैनल की लाइव बहस में भाजपा से जुड़े प्रवक्ता पिंटू महादेव ने कथित तौर पर उन्हें गोली मारने की धमकी दी। यह घटना 27 सितंबर 2025 को केरल के एक न्यूज चैनल पर प्रसारित बहस के दौरान सामने आई। इस मामले में अब बिहार की राजधानी पटना के शास्त्री नगर थाने में कांग्रेस ने एफआईआर दर्ज कराई है।
Highlights:
बिहार प्रदेश यूथ कांग्रेस की लीगल सेल के अध्यक्ष नंद कुमार सागर ने कहा कि यह सिर्फ एक बयान नहीं, बल्कि लोकतंत्र की आत्मा पर सीधा हमला है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इस पर तुरंत कार्रवाई नहीं हुई, तो इसे सत्ता की चुप्पी और मौन समर्थन माना जाएगा।
राहुल गांधी के परिवार को पहले भी हिंसा का शिकार बनाया गया था-ज्ञान रंजन
कांग्रेस प्रवक्ता ज्ञान रंजन ने आरोप लगाया कि इस तरह की धमकियां चुनावी फायदे को देखते हुए दी जा रही हैं और इसके पीछे शीर्ष नेतृत्व की सहमति भी हो सकती है। वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता असितनाथ तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी के परिवार को पहले भी हिंसा का शिकार बनाया गया था, अब उसी मानसिकता को फिर से दोहराने की कोशिश हो रही है।उन्होंने कहा कि यह सोच लोकतंत्र की जगह “गनतंत्र” स्थापित करने की है, जहां असहमति की हर आवाज़ को दबाने की कोशिश की जाती है। कांग्रेस का दावा है कि यह प्रवृत्ति लोकतांत्रिक ढांचे के लिए खतरनाक संकेत है।












