Deoghar News: श्रावणी मेला को लेकर देवघर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। बाबा बैद्यनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए हैं। डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, डीडीसी पीयूष सिन्हा और एसडीओ रवि कुमार समेत कई वरिष्ठ अधिकारी स्वयं मंदिर परिसर में मौजूद हैं और पूरे सिस्टम की निगरानी करते दिखे। भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था के लिए 60 से अधिक डीएसपी स्तर के अधिकारी समेत करीब 10 हजार से भी ज्यादा जवानों की तैनाती की गई है।
Highlights:
Deoghar News: दो दर्जन से अधिक अस्थायी पुलिस आउटपोस्ट स्थापित
देवघर और दुमका में दो दर्जन से अधिक अस्थायी पुलिस आउटपोस्ट स्थापित किए गए हैं। एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग के साथ अतिरिक्त आईपीएस दीपक पांडे और मनोज स्वर्गियारी खुद फोर्स के साथ बाबा मंदिर से लेकर रूट लाइन तक पैदल गश्ती कर रहे हैं। प्रशासन की इस सतर्कता ने श्रद्धालुओं में विश्वास और सुरक्षा का एहसास कराया है।












