Deoghar News: सावन की दूसरी सोमवारी को लेकर बाबा बैद्यनाथधाम मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए प्रशासन और मंदिर प्रबंधन ने व्यापक तैयारियां पूरी कर ली हैं। अनुमान है कि इस बार तीन लाख से अधिक कांवरिए जलार्पण के लिए बाबा नगरी पहुंचेंगे। पहली सोमवारी के अनुभवों से सीख लेते हुए इस बार सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया गया है।
Highlights:
Deoghar News: फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया मंदिर
मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया है। मुख्य द्वार, गर्भगृह, माता पार्वती मंदिर सहित अन्य मंदिरों को फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है, जिससे पूरा परिसर भक्तिमय वातावरण में डूबा नजर आ रहा है। हालांकि प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि सोमवारी को किसी भी श्रद्धालु को विशेष सुविधा नहीं दी जाएगी। कूपन आधारित जलार्पण प्रणाली इस दिन स्थगित रहेगी। श्रद्धालु या तो सामान्य कतार से मुख्य अरघा के माध्यम से या फिर निकास द्वार पर स्थित बाह्य अरघा से जलार्पण कर सकेंगे।
मंदिर के सभी कर्मचारियों अलर्ट पर
मंदिर के सभी कर्मचारियों को अलर्ट पर रखा गया है। बाबा मंदिर प्रभारी ने निर्देश दिया है कि मंदिर खुलने से लेकर पट बंद होने तक हर गतिविधि पर नजर रखी जाए। सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान के लिए डीसी, पुलिस पदाधिकारी और मंदिर प्रशासन के अधिकारियों को जोड़ते हुए एक विशेष व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। व्यवस्था की निगरानी और समन्वय की जिम्मेदारी बाबा मंदिर के सहायक प्रभारी संतोष कुमार को सौंपी गई है। उन्होंने सभी कर्मचारियों को स्पष्ट रूप से जिम्मेदारियां बांटी हैं ताकि किसी भी प्रकार की अफरा-तफरी से बचा जा सके और श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्था मिले।












