Dumka News: दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र के बरदेही गांव में रविवार सुबह एक ऐसा दृश्य सामने आया, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। एक ही परिवार के चार लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतकों में पति, पत्नी और उनके दो छोटे बच्चे शामिल हैं।
Highlights:
Dumka News: परिवार के मुखिया का शव गांव से थोड़ी दूरी पर खेत में पड़ा मिला
ग्रामीणों के अनुसार, परिवार के मुखिया का शव गांव से थोड़ी दूरी पर खेत में पड़ा मिला, जबकि पत्नी और बच्चों के शव घर के अंदर कमरे में मिले। शव मिलने के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
हंसडीहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और खेत व घर दोनों जगह जांच शुरू की। फिलहाल मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस हत्या, आत्महत्या या किसी अन्य वजह को लेकर सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एफएसएल टीम भी बुलाई गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असली वजह सामने आएगी।












