Ghatsila By Election Counting: घाटशिला उपचुनाव की मतगणना शुरू होते ही मुकाबला बेहद रोमांचक होता दिखाई दे रहा है। शुरुआती रुझानों में झामुमो उम्मीदवार सोमेश सोरेन ने बढ़त हासिल कर ली है।
Highlights:
पहले राउंड की गिनती खत्म होने पर उन्हें 2164 वोटों की लीड मिली है। वहीं जेएलकेएम के रामदास मुर्मू दूसरे स्थान पर हैं, जबकि भाजपा के बाबूलाल सोरेन तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं। शुरू से चली आ रही चर्चा के मुताबिक मुकाबला अब सीधा सोरेन बनाम सोरेन बन गया है।
Ghatsila By Election Counting: 20 राउंड में अंतिम नतीजे तय होंगे
मतगणना जमशेदपुर के विष्णुपुर स्थित कोऑपरेटिव कॉलेज परिसर में हो रही है। पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी होने के बाद EVM काउंटिंग शुरू की गई। मतगणना के लिए 15 टेबल लगाए गए हैं और कुल 20 राउंड में अंतिम नतीजे तय होंगे। अनुमान है कि दोपहर 12 बजे तक पांच राउंड की गिनती के बाद तस्वीर और साफ हो जाएगी।












