Patna: बिहार की राजधानी पटना में जाने-माने व्यवसायी और मगध अस्पताल के मालिक गोपाल खेमका (Gopal Khemka Murder Case) की सरेआम गोली मारकर हत्या ने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है। घटना 4 जुलाई की देर रात गांधी मैदान थाना क्षेत्र के समीप हुई, जब बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें बेहद करीब से गोली मारी और फरार हो गए। इस वारदात ने न केवल शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि सियासी गलियारों में भी भूचाल ला दिया है।
Highlights:
Bihar Politics News: चिराग पासवान ने एनडीए को दे दिया बड़ा झटका! कर दिया ये बड़ा ऐलान
हत्या के बाद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भारतीय जनता पार्टी पर करारा हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, “बिहार अब ‘भारत की क्राइम कैपिटल’ बन गया है और अपराध यहां ‘नया नॉर्मल’ हो गया है।” उन्होंने सरकार को पूरी तरह नाकाम बताते हुए जनता से बदलाव की अपील की।
Khunti News: टूटा पुल बना ग्रामीणों की मुसीबत, बच्चों की जान जोखिम में डालकर हो रही पढ़ाई
Gopal Khemka Murder Case: आज बिहार लूट, गोली और हत्या के साए में जी रहा है
राहुल गांधी ने लिखा, आज बिहार लूट, गोली और हत्या के साए में जी रहा है। जो सरकार आपके बच्चों की सुरक्षा नहीं कर सकती, वह आपके भविष्य की जिम्मेदारी कैसे ले सकती है? हर हत्या, हर लूट, हर गोली एक चीख है बदलाव की। अब वक्त है एक नए बिहार का, जहाँ डर नहीं, तरक्की हो। राहुल गांधी के इस बयान से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी सरकार की आलोचना कर चुके हैं, जिससे स्पष्ट है कि खेमका हत्याकांड आने वाले चुनावों में बड़ा मुद्दा बन सकता है।
बिहार सरकार ने फिलहाल मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित कर दी है और पुलिस ने जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का भरोसा दिलाया है। लेकिन सवाल यह है कि क्या यह भरोसा जनता के डर और आक्रोश को कम कर पाएगा?