IND VS PAK: एशिया कप 2025 के खेले गए अहम मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी जीत का सिलसिला जारी रखते हुए लगातार सातवां इंटरनेशनल मैच अपने नाम किया।
Highlights:
IND VS PAK: पांच विकेट खोकर 171 रन बना सकी पाकिस्तान
दुबई इंटरनेशनल मैदान में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 171 रन बना सकी। पाकिस्तान की ओर से शाहिबजादा फरहान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 58 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ओपनर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी की। ओपनर अभिषेक ने मात्र 39 गेंदों पर 74 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें छह चौके और पांच छक्के शामिल थे। गिल ने 28 गेंदों में 47 रन जोड़े।
IND VS PAK: दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से नहीं मिलाया हाथ
अंत में तिलक वर्मा ने 19 गेंदों पर 30 रन बनाए, जबकि हार्दिक पंड्या सात गेंदों में नाबाद सात रन बनाकर लौटे। भारत ने 18.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया।
रोचक बात यह रही कि मैच के दौरान और उसके बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया, जिससे मैदान पर तनातनी साफ नजर आई।












