Ranchi: झारखंड शैक्षणिक परिषद (JAC) ने मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2026 के लिए फॉर्म भरने की तिथियां जारी कर दी हैं। छात्र 18 नवंबर से 5 दिसंबर तक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपना परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन जमा कर सकेंगे। राज्य के सभी सरकारी और निजी प्लस टू स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए यही समयसीमा लागू होगी।
Highlights:
JAC बोर्ड में परीक्षा शुल्क बढ़ने की संभावना
जिन छात्रों से आखिरी तारीख छूट जाएगी, उनके लिए 6 से 12 दिसंबर तक विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरने का अवसर रहेगा। परिषद ने स्पष्ट किया है कि फॉर्म केवल आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे और स्कूलों को समय पर प्रक्रिया पूरी कराने के निर्देश दिए गए हैं।
इस बार परीक्षा शुल्क बढ़ने की संभावना भी जताई गई है, जिसकी अंतिम घोषणा जैक जल्द अपनी वेबसाइट पर करेगा। वहीं, 2025–26 सत्र की परीक्षाएं फरवरी 2026 के पहले सप्ताह में होने की संभावना है और रिजल्ट अप्रैल तक जारी करने की तैयारी है।












