Jamshedpur News: जमशेदपुर के पटमदा प्रखंड स्थित मॉडल स्कूल में मानवता को शर्मसार करने वाली एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां कक्षा सात की चार छात्राओं को स्कूल की सफाई नहीं करने पर 500 बार उठक-बैठक करने की अमानवीय सजा दी गई। इस कठोर दंड से छात्राएं शारीरिक रूप से इतनी टूट गईं कि 160 बार उठने-बैठने के बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। सांस फूलने और शरीर में तेज़ दर्द के कारण वे बमुश्किल घर पहुंच सकीं।
Highlights:
CM Nitish Kumar का बड़ा ऐलान, बिहार में शिक्षा विभाग कर्मियों के मानदेय में दोगुनी बढ़ोतरी
Jamshedpur News: छात्राएं अस्पताल में भर्ती
छात्राओं ने बताया कि रातभर बेचैनी के कारण नींद नहीं आई और अगले दिन एक छात्रा स्कूल नहीं आ सकी, जबकि बाकी तीन छात्राएं किसी तरह पहुंचीं। इस घटना से आक्रोशित अभिभावक जब स्कूल पहुंचे तो प्रधान शिक्षिका ने अपनी गलती मानी और भविष्य में ऐसा न करने का आश्वासन दिया। इसके बाद बच्चियों को माचा स्थित सीएचसी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक इलाज किया गया।
Vice President’s Election: उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीख का ऐलान, इस दिन होगा चुनाव….
घटना की सूचना विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू को भी दी गई। उन्होंने बीईईओ प्रभाकर कुमार से मामले की जांच की मांग की, जिस पर उन्होंने गंभीरता से जांच का आश्वासन दिया है।
Jamshedpur News: इससे पहले भी इस तरह की हो चुकी है घटनाएं
गौर करने वाली बात यह है कि इससे पहले भी पटमदा के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में इसी तरह की घटना घट चुकी है, जिसमें नौ छात्राओं को कठोर दंड मिला था। लगातार हो रही इस प्रकार की घटनाओं से ग्रामीणों और अभिभावकों में भारी रोष है। लोग मांग कर रहे हैं कि दोषी शिक्षकों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में बच्चों के साथ इस तरह की अमानवीय घटनाएं न दोहराई जाएं।












