Ranchi: झारखंड में एक बार फिर प्रशासनिक गतिविधियां तेज़ होने जा रही हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में राज्य मंत्रिपरिषद की महत्वपूर्ण बैठक (Jharkhand Cabinet Meeting) 11 जुलाई को आयोजित की जाएगी। यह बैठक रांची स्थित प्रोजेक्ट भवन के कैबिनेट कक्ष में दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगी। इसे लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) ने अधिसूचना जारी कर दी है।
Highlights:
Jharkhand Cabinet Meeting: कई अहम मुद्दों पर लग सकती है मुहर
बैठक में राज्यहित से जुड़े कई बड़े प्रस्तावों पर चर्चा की संभावना है, जिनमें नई योजनाओं की स्वीकृति, बजट प्रावधानों का पुनरावलोकन और विभिन्न विभागों की प्रगति रिपोर्ट पर समीक्षा शामिल हो सकती है। खासकर वर्षा और आपदा प्रबंधन से जुड़ी योजनाओं को प्राथमिकता दी जा सकती है, क्योंकि राज्य में लगातार मौसम का मिज़ाज बदल रहा है।
विधायक Jayram Mahto ने निभाया वादा, सैलरी का 75% दान कर टॉपर छात्रों को किया सम्मानित
सूत्रों की मानें तो शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण विकास से जुड़े कुछ अहम फैसलों पर भी मुहर लग सकती है। इसके अलावा सरकारी कर्मियों से संबंधित कुछ नई नीतियों पर भी विचार किया जा सकता है।