Jharkhand News: झारखंड में स्कूल शिक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव प्रस्तावित है। जैक ने कक्षा 8वीं, 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं अब दो टर्म में आयोजित करने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है।
Highlights:
नए पैटर्न के लागू होते ही करीब 13 लाख छात्रों की परीक्षा प्रक्रिया बदल जाएगी। पहले एक साथ होने वाली वार्षिक परीक्षा अब दो चरणों में होगी—टर्म-1 जनवरी में और टर्म-2 फरवरी–मार्च में। दोनों परीक्षाएं 40-40 अंकों की होंगी, जबकि प्रत्येक विषय में 20 अंक आंतरिक मूल्यांकन के जोड़े जाएंगे।
Jharkhand News: पुरानी सिस्टम छात्रों के लिए बोझिल थी-JAC
टर्म-1 परीक्षा लिखित उत्तरपुस्तिका पर और टर्म-2 OMR शीट पर आयोजित की जाएगी। जैक का मानना है कि पुरानी सिस्टम छात्रों के लिए बोझिल थी—कई बार एक दिन में तीन से पांच विषयों की परीक्षा कराई जाती थी। नए मॉडल का उद्देश्य परीक्षा को सरल, व्यवस्थित और CBSE/ICSE पैटर्न के अनुरूप बनाना है। अंतिम परिणाम अप्रैल में जारी किया जाएगा।












