Jharkhand News: अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफ़ीजुल हसन की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, मंत्री को बीते दिन रांची के HEC स्थित पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही थी। हालांकि हालत में सुधार न होने पर चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें एयर एंबुलेंस से गुरुग्राम भेजने का निर्णय लिया।
Highlights:
Jharkhand News: अब झारखंड में शराब होगी महंगी, 1 सितंबर से नई उत्पाद नीति होगी लागू
Jharkhand News: मेदांता अस्पताल में भर्ती थे
बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले ही मंत्री हफ़ीजुल हसन की सर्जरी मेदांता अस्पताल में हुई थी। वहीं, उनकी तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलते ही समर्थक और कार्यकर्ताओं में चिंता का माहौल है। फिलहाल डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत पर लगातार नजर बनाए हुए है। परिवार और पार्टी नेताओं ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।












