Jharkhand News: रांची के पिस्कामोड़ स्थित तेल मिल गली के पास शनिवार देर रात हुई गोलीबारी की घटना में पुलिस ने तेज कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी संजय पांडेय सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
Highlights:
इस मामले में घायल विकास सिंह और आकाश सिंह के बयान के आधार पर सुखदेवनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक हथियार और घटना में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो वाहन को भी जब्त किया है।
Jharkhand News: सुकुरहुटू की तीन एकड़ जमीन बनी वजह
जांच में सामने आया है कि गोलीबारी की वजह सुकुरहुटू इलाके में स्थित लगभग तीन एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री और पैसों के बंटवारे को लेकर चला आ रहा विवाद था।
लंबे समय से दोनों पक्षों के बीच तनाव बना हुआ था, जो हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। फिलहाल घायल रिम्स में भर्ती हैं और पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।

