Jharkhand News: कुड़मी समाज ने अनुसूचित जनजाति (ST) का दर्जा देने की मांग को लेकर 20 सितंबर से अनिश्चितकालीन रेल रोको आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया है। यह आंदोलन झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में एक साथ होगा। आंदोलन के चलते रेलवे सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो सकती हैं, जिससे हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
Highlights:
रेलवे और जिला प्रशासन ने आंदोलन को देखते हुए तैयारी तेज कर दी है। आरपीएफ ने बताया कि 40 प्रमुख स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ाई जाएगी और धारा 144 लागू रहेगी। रेल सेवाओं में बाधा डालने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी और उन्हें तुरंत हिरासत में लिया जाएगा।
Jharkhand News: तीन राज्यों में असर की संभावना
रांची रेल मंडल ने फिलहाल किसी ट्रेन को रद्द करने या मार्ग बदलने का फैसला नहीं किया है, लेकिन हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है। पिछले आंदोलनों के दौरान रेलवे को रोजाना करीब 21 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।
इस बीच, कोलकाता हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और रेलवे को आंदोलन को नियंत्रित करने के लिए जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया है। वहीं, खड़गपुर रेल डिविजन ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड की पुलिस के साथ समन्वय बढ़ाया गया है।












