Jharkhand News: झारखंड में कुर्मी और आदिवासी समुदायों के बीच विवाद लगातार गहराता जा रहा है। मामला अब इतना बढ़ गया है कि 20 सितंबर को पूरे राज्य में माहौल गरम रहने की आशंका है। दरअसल, कुर्मी समाज लंबे समय से खुद को अनुसूचित जनजाति (ST) की सूची में शामिल करने की मांग कर रहा है। इसी को लेकर उन्होंने राज्यभर में रेल रोको आंदोलन की घोषणा की है। कुर्मी नेताओं का कहना है कि उनका समुदाय ऐतिहासिक और सामाजिक रूप से जनजातीय दर्जा पाने का हकदार है।
Highlights:
Jharkhand News: आंदोलन का नेतृत्व आदिवासी नेता लक्ष्मी नारायण मुंडा करेंगे
वहीं, आदिवासी संगठन इस मांग का कड़ा विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि यदि कुर्मी समुदाय को जनजातीय दर्जा मिल गया तो मौजूदा आदिवासी समाज के अधिकार और आरक्षण प्रभावित होंगे। इसी वजह से आदिवासी संगठनों ने भी 20 सितंबर को बड़े पैमाने पर प्रदर्शन का ऐलान किया है। इस आंदोलन का नेतृत्व आदिवासी नेता लक्ष्मी नारायण मुंडा करेंगे।
Jharkhand News: आंदोलन के दौरान राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा
इस विरोध में झारखंड के अलावा ओडिशा, छत्तीसगढ़, बिहार और बंगाल से भी बड़ी संख्या में आदिवासी नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। आंदोलन के दौरान राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
दोनों समुदायों के एक ही दिन सड़क और रेल मार्ग पर उतरने से प्रशासन के सामने कानून-व्यवस्था बनाए रखना बड़ी चुनौती होगी। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।












