Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बिहार में शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण को लेकर सोशल मीडिया पर महत्वपूर्ण संदेश जारी किया है। उन्होंने कहा कि हाल के स्थानांतरण को लेकर उन्हें विभिन्न स्रोतों से सुझाव और शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनकी समीक्षा के बाद शिक्षा विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।
Highlights:
CM Nitish Kumar तीन जिलों का विकल्प लिया जाएगा
सीएम नीतीश ने कहा कि जिन शिक्षकों को अंतर जिला स्थानांतरण से समस्या है, उनसे तीन जिलों का विकल्प लिया जाएगा और उन्हीं में से किसी जिले में उनका पुन: पदस्थापन किया जाएगा। जिलों के अंदर तबादले की प्रक्रिया जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति करेगी, ताकि शिक्षकों की पोस्टिंग यथासंभव उनकी प्राथमिकता वाले प्रखंड या आसपास के क्षेत्रों में की जा सके।
उन्होंने कहा कि शिक्षक हमारे बच्चों के भविष्य की नींव हैं और उनसे आग्रह किया कि वे इस प्रक्रिया को लेकर चिंतित न हों। सरकार का उद्देश्य है कि सभी शिक्षक बच्चों की शिक्षा में समर्पण भाव से कार्य करें। मुख्यमंत्री के इस फैसले से शिक्षकों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।












