Love Affair: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक हैरान करने वाली कहानी सामने आई है, जो सामाजिक मर्यादाओं और पारिवारिक रिश्तों की नींव को झकझोर रही है। मनियारी थाना क्षेत्र के एक गांव में 40 वर्षीय विवाहित महिला अपने 21 वर्षीय देवर के साथ घर से फरार हो गई। महिला जाते-जाते घर से नकदी, गहने और जरूरी दस्तावेज भी लेकर चली गई।
Highlights:
Vice President’s Election: उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीख का ऐलान, इस दिन होगा चुनाव….
Love Affair: पेशे से ऑटो चालक है पीड़ित पति
पीड़ित पति, जो कि पेशे से ऑटो चालक है, ने थाने में लिखित शिकायत दी है। उसका कहना है कि वह दिनभर काम में व्यस्त रहता था, इसी दौरान पत्नी ने अपने से 19 साल छोटे देवर से नजदीकियां बढ़ा लीं। पति ने बताया कि दोनों बेटों की मां पहले भी एक बार इसी देवर के साथ भाग चुकी थी, लेकिन तब परिवार और समाज के दबाव में घर लौट आई थी।
CM Nitish Kumar का बड़ा ऐलान, बिहार में शिक्षा विभाग कर्मियों के मानदेय में दोगुनी बढ़ोतरी
Love Affair: मायके जाने का बहाना बनाकर भाग गई महिला
इस बार महिला मायके जाने का बहाना बनाकर चुपचाप घर से निकल गई। पति ने बताया कि देवर अक्सर मजाक में कहता था कि वह भाभी को भगाकर ले जाएगा, जिसे सभी मजाक समझते थे। लेकिन यह मजाक अब गांवभर में सनसनी का कारण बन गया है, क्योंकि महिला ने कथित रूप से अपने देवर से शादी भी कर ली है।
Jamshedpur News: मॉडल स्कूल में छात्राओं को दी गई अमानवीय सजा, ग्रामीणों में उबाल
घटना के बाद पूरे गांव में यह मामला चर्चा का केंद्र बना हुआ है। महिला का बड़ा बेटा जहां अपनी शादी की तैयारी कर रहा था, वहीं उसकी मां ने ऐसा कदम उठाकर पूरे परिवार को सामाजिक शर्मिंदगी में डाल दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानेदार के अनुसार, दोनों की लोकेशन ट्रैक की जा रही है और जल्द ही उन्हें बरामद कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। चोरी और धोखाधड़ी के एंगल से भी जांच की जा रही है।












