Mokama Murder: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मोकामा एक बार फिर तनाव की चपेट में है। जनसुराज प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी उर्फ लल्लू मुखिया के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के बाद शुक्रवार को उनकी शव यात्रा हिंसक हो गई। पंडारक के पास दुलारचंद के समर्थकों और विरोधी गुट के बीच झड़प हो गई, जिसमें फायरिंग और पत्थरबाजी की घटनाएं हुईं। मौके पर भगदड़ मच गई और कई लोग घायल हो गए।
Highlights:
Mokama Murder: मृतक के परिवार ने अनंत सिंह पर हत्या की साजिश का आरोप लगाया
बताया जा रहा है कि दुलारचंद यादव हाल ही में एनडीए प्रत्याशी और बाहुबली नेता अनंत सिंह के खिलाफ खुलकर बयान दे रहे थे। गुरुवार को तारतार गांव में उनकी बेरहमी से पिटाई के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
मृतक के परिवार ने अनंत सिंह पर हत्या की साजिश का आरोप लगाया है। पोते रविरंजन यादव ने कहा कि “हम लोकतांत्रिक तरीके से लड़ रहे थे, लेकिन पुलिस असली अपराधियों को बचा रही है।”
घटना के बाद मोकामा और आसपास के क्षेत्रों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने हालात नियंत्रित करने के लिए फ्लैग मार्च शुरू किया है और मामले की जांच तेज कर दी है।












