Nepal Protest: नेपाल में सरकार विरोधी प्रदर्शन मंगलवार को दूसरे दिन भी तेज रहे। राजधानी काठमांडू समेत कई शहरों में गुस्साए युवाओं ने जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के निजी आवास पर कब्जा कर उसे आग के हवाले कर दिया।
Highlights:
Nepal Protest: उप-प्रधानमंत्री प्रकाश मान सिंह समेत कई मंत्रियों ने की इस्तीफे की घोषणा
इस हिंसा के बीच सरकार में मंत्रियों के इस्तीफे का सिलसिला भी जारी है। सोमवार को गृहमंत्री रमेश लेखक ने सबसे पहले अपना इस्तीफा दिया था। इसके बाद विदेश मंत्री डॉ. आरजू राणा देउबा, संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग और कृषि मंत्री रामनाथ अधिकारी के घरों पर हमला हुआ। स्थिति को देखते हुए मंगलवार को उप-प्रधानमंत्री प्रकाश मान सिंह समेत कई मंत्रियों ने भी इस्तीफे की घोषणा कर दी।
अब तक गृहमंत्री रमेश लेखक, कृषि मंत्री रामनाथ अधिकारी, स्वास्थ्य मंत्री प्रदीप पौडेल और सूचना एवं प्रसारण मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग सहित कई बड़े नेता पद छोड़ चुके हैं। नेपाली कांग्रेस पार्टी ने अपने सभी मंत्रियों को इस्तीफा देने का आदेश दे दिया है। इसके बाद उप-प्रधानमंत्री प्रकाश मान सिंह, खेल मंत्री तेजू लाल चौधरी, कानून मंत्री अजय चौरसिया, ऊर्जा मंत्री दीपक खड़का, वानिकी मंत्री ऐन बहादुर शाही और पर्यटन मंत्री बद्री पांडे समेत कई नेताओं ने सामूहिक इस्तीफे सौंप दिए।
Nepal Protest: नेपाल की गठबंधन सरकार को संकट में
इस पूरे घटनाक्रम ने नेपाल की गठबंधन सरकार को संकट में डाल दिया है। प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने आज शाम 6 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है ताकि स्थिति को संभालने पर चर्चा हो सके।
जुलाई 2024 से नेपाली कांग्रेस (88 सीटें) और सीपीएन-यूएमएल (79 सीटें) की गठबंधन सरकार चल रही है, लेकिन मौजूदा हालात ने सरकार के भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं। नेपाली कांग्रेस के महासचिव गगन थापा ने भी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपना पद छोड़ दिया है।












