Palamu News: पलामू में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मॉर्निंग वॉक के दौरान एक युवती के साथ छेड़खानी की कोशिश करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। घटना मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के सुदना बैरिया रोड की है, जहां रविवार सुबह यह शर्मनाक घटना घटी।
Highlights:
Palamu News: सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली थी युवती
जानकारी के अनुसार, युवती प्रतिदिन की तरह सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली थी। उसी दौरान एक युवक उसका पीछा करता रहा। शुरू में युवती को लगा कि वह भी टहलने वाला कोई आम व्यक्ति है, लेकिन जैसे ही वह सुनसान इलाके में पहुंची, युवक ने उसके साथ छेड़खानी की कोशिश की। युवती ने साहस दिखाते हुए जोर-जोर से शोर मचाया, जिससे आसपास टहल रहे लोग उसकी ओर दौड़े। स्थिति भांपते ही आरोपी मौके से भाग गया।
आरोपी युवक गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही मेदिनीनगर टाउन थाना की पुलिस त्वरित कार्रवाई में जुट गई। थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार, सब-इंस्पेक्टर संगीता कुमारी झा, टीओपी-3 प्रभारी अजय कुमार गुप्ता और अन्य पुलिसकर्मियों की टीम ने छापेमारी कर आरोपी युवक अभिषेक कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सिंचाई विभाग क्षेत्र का निवासी है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे सुबह-शाम के समय संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।












