Patna Voter Adhikar Yatra: पटना के गांधी मैदान में सोमवार को वोटर अधिकार यात्रा का समापन हुआ, जहां राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उनके साथ मंच पर राजद नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। भीड़ को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि वोट चोरी सिर्फ वोट की चोरी नहीं है, बल्कि यह युवाओं का रोजगार, शिक्षा, आरक्षण और भविष्य छीनने की कोशिश है।
Highlights:
राहुल ने दावा किया कि उनकी टीम ने चार महीने मेहनत कर ऐसे सबूत जुटाए हैं, जो दिखाते हैं कि बीजेपी युवाओं के अधिकार छीनकर देश की संपत्तियां चुनिंदा उद्योगपतियों को दे रही है। उन्होंने कहा, “अगर ये लोग वोट चुरा सकते हैं तो आपकी जमीन, राशन कार्ड और बाकी अधिकार भी ले जाएंगे। ये वही ताकतें हैं जिन्होंने गांधी जी की हत्या की थी और अब संविधान को खत्म करने की साजिश कर रहे हैं। हम ऐसा नहीं होने देंगे।”
Patna Voter Adhikar Yatra: बीजेपी की पोल अब पूरे देश के सामने खुलेगी
उन्होंने भीड़ से मिले समर्थन का ज़िक्र करते हुए बताया कि छोटे-छोटे बच्चे तक “वोट चोर चोर” के नारे लगाने लगे हैं। राहुल ने चेतावनी देते हुए कहा कि बीजेपी की पोल अब पूरे देश के सामने खुलेगी। “पहले हमने एटम बम दिखाया था, अब हाइड्रोजन बम आने वाला है।”
Bihar Politics News: “मानसिक रूप से दिवालिया हो चुके हैं राहुल और तेजस्वी”-गरजे जीतनराम मांझी
तेजस्वी यादव ने भी केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि युवाओं को रोजगार से वंचित करना और आरक्षण को कमजोर करना देश के भविष्य से खिलवाड़ है।
गांधी मैदान में जुटी भीड़ और उठे नारों ने विपक्षी एकजुटता का माहौल साफ कर दिया। राहुल ने बिहार की जनता का आभार जताते हुए कहा कि इस बार यहां से उठी आवाज पूरे देश में गूंजेगी और आने वाले समय में वोट चोरी की सच्चाई सामने आने पर प्रधानमंत्री मोदी को जवाब देना पड़ेगा।












