Desk: दिल्ली स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में बुधवार को आयोजित एक विशेष समारोह में पीएम मोदी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर स्मारक डाक टिकट और 100 रुपये का विशेष सिक्का जारी किया।
Highlights:
संघ की नींव 1925 में नागपुर में डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार ने रखी थी। पिछले एक शताब्दी में संगठन ने शिक्षा, स्वास्थ्य, आपदा राहत और सामाजिक सेवा जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। पीएम मोदी ने इस अवसर को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह सिक्का और डाक टिकट संघ की सेवाओं और राष्ट्र निर्माण में उसकी भूमिका को सम्मान देने का प्रतीक है।
संघ ने कठिन समय में भी समाज और लोकतंत्र में विश्वास बनाए रखा-पीएम मोदी
जारी डाक टिकट में 1963 की वह झलक भी शामिल है जब गणतंत्र दिवस परेड में संघ के स्वयंसेवकों ने भाग लिया था। वहीं, स्मारक सिक्के पर एक ओर अशोक स्तंभ और दूसरी ओर भारत माता की छवि अंकित है, जो वरद मुद्रा में सिंह के साथ दर्शाई गई है। उनके समक्ष स्वयंसेवक नमन की मुद्रा में दिखाई देते हैं। यह पहली बार है जब भारतीय मुद्रा पर भारत माता की आकृति उकेरी गई है। प्रधानमंत्री ने कहा कि संघ ने कठिन समय में भी समाज और लोकतंत्र में विश्वास बनाए रखा और आज यह संगठन सेवा, एकता और समर्पण का प्रतीक है।












