Kudmi Protest: झारखंड में शनिवार सुबह से ही कुड़मी समाज का रेल टेका आंदोलन जोर पकड़ता गया। अपनी लंबे समय से लंबित मांगों को लेकर समुदाय के लोग तड़के ही रेलवे ट्रैक पर बैठ गए और प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान झारखंड के कई स्टेशनों पर रेल यातायात प्रभावित हो गया। कई ट्रेनों को रास्ते में रोकना पड़ा, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। कई लोग घंटों तक प्लेटफॉर्म पर फंसे रहे और कुछ को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक साधन ढूंढने पड़े।
Highlights:
Kudmi Protest: गृह मंत्रालय ने आंदोलनकारियों को आश्वासन दिया
प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग की कि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान किया जाए और उनकी बात को गंभीरता से सुना जाए। दिनभर चली बातचीत और प्रदर्शन के बाद देर रात स्थिति में बदलाव आया। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आंदोलनकारियों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार होगा और समाधान की दिशा में कदम उठाए जाएंगे। मंत्रालय के इस वादे के बाद प्रदर्शनकारियों ने आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की और पटरियों से हट गए।
हालांकि, रेल यातायात पूरी तरह सामान्य होने में समय लगेगा। रेलवे ने बताया कि रविवार को कई ट्रेनें रद्द रहेंगी, जिनमें हटिया-टाटा एक्सप्रेस, रांची-वाराणसी वंदे भारत, रांची-हावड़ा इंटरसिटी, टाटा-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस और कई मेमू ट्रेनें शामिल हैं। रेलवे ने यात्रियों से सफर से पहले ट्रेन की स्थिति जांचने की अपील की है।
Kudmi Protest: ये ट्रेनें आज रहेंगी रद्द
- 18628 रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस
- 20908 रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
- 18626 हटिया-पूर्णिया कोर्ट कोसी सुपरफास्ट
- एक्सप्रेस18602 हटिया-टाटा एक्सप्रेस
- 20887 रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस
- 12814 टाटा-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस
- 68125-68126 टाटा-बड़बिल-टाटा मेमू
- 68006 टाटा-खड़गपुर मेमू
- 68016 टाटा-खड़गपुर मेमू
- 18109-18110 टाटा-इतवारी-टाटा एक्सप्रेस












