Ranchi Crime News: राजधानी से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां राज्य की सीआईडी ने साइबर ठगी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संगठित गिरोह के मुख्य सरगना सन्नी यादव को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी 4 जुलाई 2025 को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें बताया गया था कि रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र स्थित ओलिव गार्डन होटल में एक साइबर ठग गिरोह सक्रिय है।
Highlights:
Ranchi Crime News: चीनी ठगों की मदद फ्रॉड को अंजाम देने का आरोप
इस गिरोह पर म्यूल बैंक खातों के जरिए चीनी ठगों की मदद से निवेश घोटाला और डिजिटल अरेस्ट जैसे फ्रॉड को अंजाम देने का आरोप है। गौरतलब है कि इसी मामले में पहले ही गिरोह के सात एजेंट्स को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
गिरफ्तार सन्नी यादव के पास से एक मोबाइल, दो सिम कार्ड, तीन एटीएम कार्ड, एक पासबुक और 32,500 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। साथ ही, उसके बैंक खातों से जुड़े कई साइबर अपराधों की शिकायतें National Cyber Crime Reporting Portal पर दर्ज पाई गई हैं। पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तों में बिहार और मध्य प्रदेश के युवक शामिल हैं, जिनकी पहचान कुमार दीपक, कुमार सौरभ, प्रभात कुमार, लखन चौरसिया, शिवम कुमार, अनिल कुमार और प्रदीप कुमार के रूप में हुई है।












