Ranchi Firing: राजधानी रांची में अपराधियों के हौसले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। शहर में एक के बाद एक आपराधिक घटनाओं ने आम लोगों से लेकर व्यापारिक वर्ग तक में भय का माहौल पैदा कर दिया है। सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि अपराधी खुलेआम वारदात को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस अब तक ठोस नतीजे नहीं दे पा रही है।
Highlights:
Ranchi Firing: घटना के बाद इलाके में हड़कंप
ताजा मामला कटहल मोड़ चौक का है, जहां देर रात एक व्यवसायी को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। गोली लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घायल व्यवसायी को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया है। व्यापारी संगठन और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि रांची की सड़कों पर पुलिस गश्त न के बराबर है, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं।












