Ranchi Firing: रांची के रातू इलाके में रविवार को गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े जमीन कारोबारी रवि साहू को गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हमले में उनका एक सहयोगी भी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
Highlights:
Ranchi Firing: 12 घंटे के भीतर ही मुख्य आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तेजी से कार्रवाई शुरू की और महज 12 घंटे के भीतर ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। देर रात करीब 12 बजे चकमे बुढ़मू निवासी कुणाल गोप को दबोच लिया गया। पूछताछ में कुणाल ने बड़ा खुलासा किया। उसने कबूल किया कि इस पूरे हमले की साजिश उसी ने रची थी।
Ranchi Firing: जमीन की रंजिश में हुई थी हत्या
कुणाल की निशानदेही पर पुलिस ने चार अन्य आरोपियों — लालमोहन कुमार, बबलू गोप, श्रीचंद प्रजापति, विजय महतो और इमरोज अंसारी — को भी गिरफ्तार कर लिया। कुणाल ने बताया कि कुछ दिन पहले उसकी जमीन कारोबारी राजबल्लभ के साथ कहासुनी हुई थी। इसी रंजिश में उसने राजबल्लभ की हत्या करवाने की योजना बनाई थी। इसके लिए उसने शूटर भेजे, लेकिन गोलीबारी में गलती से रवि साहू मारे गए।
घटनास्थल से पुलिस ने छह खोखे बरामद किए हैं। रवि साहू के परिजनों ने बताया कि उन्होंने हाल ही में हुरहुरी गुटुआ इलाके में 12 डिसमिल जमीन खरीदी थी और शनिवार को ही वहां ईंट गिराई गई थी। पुलिस का मानना है कि जमीन विवाद भी इस हत्या की एक बड़ी वजह हो सकता है। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।












