Ranchi News: सावन मास की पहली सोमवारी पर राजधानी रांची शिवभक्ति के रंग में रंगी नजर आई। अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहाड़ी बाबा मंदिर, विश्वनाथ मंदिर और महाकाल मंदिर सहित प्रमुख शिवालयों में उमड़ पड़ी। भोलेनाथ को जल चढ़ाने के लिए भक्त लंबी कतारों में श्रद्धा के साथ प्रतीक्षा करते देखे गए।
Highlights:
Ranchi News: विशेष अरघा की व्यवस्था
पहाड़ी बाबा मंदिर में भीड़ को व्यवस्थित करने और भक्तों को सुगमता से जलाभिषेक का अवसर देने के लिए सोमवार सुबह सरकारी पूजा के बाद विशेष अरघा की व्यवस्था की गई। यह अरघा व्यवस्था विश्वनाथ और महाकाल मंदिर में भी की गई है। दिन चढ़ने के साथ भीड़ बढ़ती जा रही है, जिसे नियंत्रित करने के लिए अरघा व्यवस्था को समय-समय पर समायोजित किया जा रहा है।
Train News: ट्रेन में सफर के दौरान अब सुरक्षा होगी हाईटेक, हर कोच और इंजन में लगेंगे CCTV कैमरे
फूलों, रंग-बिरंगी लाइटिंग सजाया गया मंदिर
मंदिरों को फूलों, रंग-बिरंगी लाइटिंग और पारंपरिक झालरों से सजाया गया है, जिससे माहौल भक्तिमय और मनोहारी हो गया है। जल, बेल पत्र, दूध और प्रसाद की समुचित व्यवस्था की गई है। शाम को मंदिरों में विशेष श्रृंगार और भव्य आरती के साथ प्रसाद वितरण भी किया जाएगा।
Ranchi News: मिल गई सफलता, 24 दिन बाद मिला डीपीएस के शिक्षक का शव
श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन और मंदिर प्रबंधन सक्रिय है। जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं से मोबाइल और कीमती सामान की सुरक्षा बरतने, कांच की बोतल से जल न लाने और छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखने की अपील की है। साथ ही भारी आभूषण पहनने से बचने की सलाह दी गई है।