KBC में करोड़पति बनने का बाद अमिताभ बच्चन ने परिवार सहित डिनर पर आमंत्रित किया
Ranchi: रांची के डोरंडा स्थित कुसई कॉलोनी निवासी और सीआरपीएफ अधिकारी बिप्लब बिश्वास ने लोकप्रिय क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में एक करोड़ रुपये जीतकर इतिहास रच दिया है। उनकी यह ऐतिहासिक जीत 30 और 31 दिसंबर को सोनी टीवी पर प्रसारित की जाएगी।
Highlights:
करीब 15 वर्षों की मेहनत और धैर्य के बाद CRPF बिप्लब ने यह मुकाम हासिल किया। खास बात यह रही कि उन्होंने पहले 10 सवाल और एक करोड़ रुपये का सवाल बिना किसी लाइफलाइन के सही हल किया। ‘सुपर संधुक’ राउंड में भी उन्होंने सभी प्रश्नों के सटीक जवाब देकर अपनी असाधारण तैयारी साबित की।
ALSO READ: JSSC का बड़ा फैसला, मैट्रिक-इंटर परीक्षाएं अब दो चरणों में
उनकी उपलब्धि से प्रभावित होकर अमिताभ बच्चन ने उन्हें परिवार सहित डिनर पर आमंत्रित किया और अतिरिक्त इनाम देने की घोषणा की। शो के दौरान बिप्लब का भावुक और प्रेरक सफर दर्शकों को छू गया।

