Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची स्थित RIMS (राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान) के डायरेक्टर डॉ. राजकुमार को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी व्हाट्सएप कॉल के जरिए दी गई, जिसमें आरोपी ने उन्हें 15 दिनों के भीतर जूते से पीटकर रांची से बाहर करने की बात कही। इस धमकी के बाद से मेडिकल और प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है।
Highlights:
Big Breaking: एनकाउंटर में ढेर हुआ कुख्यात अपराधी और पूर्व भाजपा नेता सूर्या हांसदा
मिली जानकारी के अनुसार, धमकी चंदन कुमार नामक एक व्यक्ति ने दी है। कॉल में धमकी भरे लहजे में कहा गया, “बहुत सम्मान करा लिया तुमने, अब 15 दिन के भीतर तुम्हें जूते से पीटकर रांची से बाहर करूंगा।” यह कॉल पूरी तरह सुनियोजित प्रतीत होती है।
RIMS: बरियातू थाना में शिकायत दर्ज
खास बात यह है कि चंदन कुमार पहले भी मई महीने में डॉ. राजकुमार से मुलाकात कर चुका है। हालांकि उस मुलाकात का उद्देश्य और स्वभाव अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस अब उस मुलाकात को भी जांच के दायरे में ले रही है, ताकि आरोपी के इरादों और मंशा को समझा जा सके।
डॉ. राजकुमार ने इस पूरी घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत बरियातू थाना में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है और कॉल डिटेल्स के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है।












